- by Dr.Prahlad Chawla
- in डायबिटीज के रोगियों... है?
- at 22nd Mar, 2019
डायबिटीज के रोगियों को दुश्प्रभावों से बचने के लिए ब्लड शुगर के अतिरिक्त कौन-कौन सी जाँचों को नियमित रुप से कराना आवश्यक है?

रोगी का केवल शुगर नियंत्रित करने से ही रोगी मधुमेह के सभी दुष्प्रभावों से नहीं बच सकते है? इसके लिए रोगी को निम्न बातों का ध्यान आवश्य रखना चाहिएः-
BP - रक्त चाप
इसे नियन्त्रण में रखना अति आवश्यक है नहीं तो गुर्दे बहुत जल्दी ही खराब हो सकते है । मधुमेह के रोगी में इसका स्तर 130/80 mm of Hg से नीचे होना चाहिए।
लिपिड प्रोफाईल
केवल कोलेस्ट्रॉल की जांच कराने से काम नहीं चलता है, हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि रक्त में फायदेमंद कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा तथा नुकसान पहुंचाने वाले कौलेस्ट्रॉल कीकितनी मात्रा है तथा इनका आपस में अनुपात क्या है। इसी के अनुसार ही डॉक्टर आपको दी जाने वाली दवाइयों का प्रकार एवं मात्रा निश्चित करते हैं।
यह जाँच खाली पेट करानी होती है, इसकी दवाइयां नियमित रुप से करनी अति आवश्यक, कौलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर कोई लक्षण नहीं होते। यह कई बिमारियों जैसे, दिल का दौरा, फालिज आदि का मुख्य कारण है । इसकी दवाई खा कर हम इन खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
HbA1c - ग्लायकोसिलेटिड हीमोग्लोबिन
यह रक्त मे शुगर की जांच का एक प्रकार है, इस जांच से हमें पिछले तीन माह में ब्लड शुगर की स्थिति का पता लगता है । मधुमेह के रोगी के विभिन्न अंगो पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों काहोना इसकी प्रतिशत मात्रा पर निर्भर करता है । यह जांच दिन में किसी भी समय करायी जा सकती है। प्रारम्भ में इस जाँच को प्रत्येक तीन माह में करना आवश्यक होता है । बाद में यहडॉक्टरी सलाह द्वारा 6 माह या एक वर्ष के अन्तर पर भी करायी जा सकती है।
MAU - यूरिन माईक्रोएल्युमिनयूरिया
यह जाँच पेशाब से होती है, दिन में किसी भी समय का पेशाब दिया जा सकता है । लेकिन ज्यादा अच्छा होता है । इस जाँच द्वारा हम डायबिटीज के गुदों पर होने वाले दुष्प्रभावों कापहले से ही पता लगाकर प्रारम्भिक अवस्था में इलाज कर सकते हैं । यह साल में कम से कम एक बार अवश्य करानी चाहिए।
Cancel reply
About Me
विनम्र निवेदन
MCH PRAKASHAN का उद्दश्य पाठकों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी जानकारियों को हिंदी में अवगत कराना है।..
Read MoreVision & Mission
Vision
Realizing the Full Potential of the Digital Space, Universal Access to Research and Education related to Medical Concepts, Full Participation in spreading Awareness in our Mother language. To Drive a New Era of Knowledge, Self-Awareness, and Good Health !
Mission
Endorsement of the Most Complex Medical Concepts in the Easiest Way.
Recent Posts

- Video
- at 12 August, 2018
Antiplatelet Therapy

- Video
- at 18 Oct, 2021
Antiplatelet Therapy 4

- Text
- at 13 May, 2022